काशीपुर, जुलाई 15 -- काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने कहा कि पार्षद खुद को मेयर समझ कर अपने क्षेत्र में काम करें। काम के लिये पैसों को कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीं पार्षदों से सम्मान पाकर मेयर भावुक हो गये। पार्षदों ने कहा कि जनता में उनका सम्मान बढ़ा है। मंगलवार को नगर निगम सभागार में हुए अभिनंदन समारोह में पार्षदों ने मेयर बाली को स्मृति चिह्न और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान मेयर बाली ने भावुक होते हुये कहा कि पार्षदों के इस सम्मान ने अंतरआत्मा तक प्रभावित किया है। वह उनके सम्मान को कभी भूला नहीं पाएंगे। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राशिद फारुखी ने कहा कि आज शहर विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि मेयर दलगत एवं जातिगत भावना से ऊपर उठकर सभी वार्डों में विकास कार्य करा रहे हैं। संचालन पार्षद अब्दुल कादिर ने किय...