संवाददाता, मई 11 -- कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र में एक नटवर लाल ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर पुलिस इंस्पेक्टर से आठ लाख रुपये ठग लिए। सस्ता प्लॉट दिलाने और हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर शिकार बनाया। रकम वापस मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित की पत्नी डीसीपी सेंट्रल से मिली। उनके निर्देश पर आरोपी और उसकी पत्नी पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। इससे पहले वह जज के नाम पर वसूली करने के आरोप में जेल भी जा चुका है। विष्णुकीर्ति अपार्टमेंट निवासी अनुपम सिंह की तहरीर के मुताबिक उनके पति अरुण सिंह इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती प्रयागराज एयरपोर्ट में है। इससे पहले वह कानपुर कमिश्नरेट में 18 जून 2023 से 21 अक्तूबर 2023 तक कोहना इंस्पेक्टर रहे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात जाजमऊ केडीए कॉलोनी निवासी शब्बीर अहमद से ह...