बिजनौर, जून 18 -- अफजलगढ़ के जाकिर की पत्नी अफीफा अंजुम के लिए उसका आधार कार्ड ही मुसीबत बन गया। आधार कार्ड बनाने वाले की त्रुटि से फोटो व नाम सही होने के बावजूद उसे पुरुष/मेल दर्ज कर दिया गया। अफीफा अब खुद को महिला साबित करने के लिए डीएम दफ्तर, सीएमओ, सीएमएस से लेकर तमाम दफ्तरों चक्कर काटने के लिए मजबूर है। दो माह से धक्के खाने पर भी अभी अफीफा को उसके महिला अथवा पुरुष होने की जांच रिपोर्ट ही नहीं मिली है। मंगलवार को मेडिकल अस्पताल पहुंचे अफजलगढ़ के मोहल्ला बेगमसराय निवासी जाकिर हुसैन व उसकी पत्नी अफीफा ने अपनी परेशानी बताई तो सब चौंक गए। जाकिर हुसैन ने बताया कि निकाह से पहले ही अफीफा का जब मायके में आधार कार्ड बना था तो उसमें आधार बनाने वाले की गलती के कारण महिला के बजाए पुरुष दर्ज कर दिया गया था। निकाह के बाद अब जाकिर अपनी पत्नी को अपने स...