नई दिल्ली, मई 15 -- सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान एक दंपत्ति को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने अचरच व्यक्त करते हुए है कि लोकतंत्र के 75 साल बाद भी लोग राजशाही व्यवहार दिखा रहे हैं। कोर्ट ने जोड़े को स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी है कि वे खुद को महाराजा ना समझें। बता दें कि कोर्ट में एक ऐसे दंपति के बीच विवाद पर सुनवाई चल रही थी जो कथित तौर पर एक शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने पति-पत्नी के वकील से कहा है कि वे पति-पत्नी से बात कर जल्द से जल्द समाधान निकालें। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा, "इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं कि मध्यस्थता नहीं हो पाई? खुद को महाराजा मत समझिए। लोकतंत्र के 75 साल बीत चुके हैं।" इस दौरान पीठ ने चेतावनी दी कि अगर मध्यस्थता के माध्यम से कोई समझ...