हापुड़, जुलाई 5 -- नगर में एक मोबाइल दुकान संचालक को मोबाइल के पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी संजीव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी कार से दो तमंचे, दो कारतूस समेत मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को सिंभावली के गांव बक्सर निवासी राहुल शर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उल्लेख किया था कि वह गढ़ में तहसील रोड पर एनसीआर मोबाइल सेंटर के नाम से दुकान का संचालन करता है। जिसका आरोप था कि तीन माह पहले उसके पास गढ़ की बॉग कॉलोनी के सामने रहने वाले संजीव यादव अपनी लग्जरी कार में बाउंसरों के साथ कार में सवार होकर दुकान पर आया था। इस दौरान सैमसंग का फोल्ड मोबाइल जिसकी कीमत डेढ़ लाख रूपये थी, उसको एक हजार ...