बुलंदशहर, दिसम्बर 10 -- थाने के गांव बड़ौदा निवासी सलमान खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी नाई की दुकान है। बुधवार को उसकी दुकान पर ग्राहक बैठे हुए थे। तभी गांव निवासी युवक नशे की हालत में उसकी दुकान पर आया।और पहले बालों की कटिंग कराने की बात कहने लगा। जब उसने पहले से बैठे हुए ग्राहकों के बाद कटिंग करने की बात कही तों आरोपी ने उसके भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। और जेल भिजवाने की धमकी देते हुए अपने शरीर पर ब्लेड से निशान बना लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...