मुख्य संवाददाता, नवम्बर 24 -- यूपी के आगरा के कमला नगर के एफ ब्लाक में शनिवार की रात दंत चिकित्सक डॉ. पीयूष सिंह (उम्र-32 साल) ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में गोरखपुर की एक युवती और उसके परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है। कुल चार नाम लिखे हैं। तीन साल पहले उनकी स्नैपचैट पर युवती से दोस्ती हुई थी। युवती की शादी तय हो गई है। उसके परिजनों ने डॉक्टर और उनके परिजनों के खिलाफ शिकायतें की थीं। इसकी वजह से वह अवसाद में थे। एफ ब्लाक में आदर्श नगर टीला निवासी महिपाल सिंह रिटायर जेई हैं। सीनियर सिटीजन हैं। बड़े बेटे पीयूष ने कानपुर में महाराणा प्रताप मेडिकल कॉलेज से बीडीएस किया था। कल्याणपुर में इंटर्नशिप कर रहे थे। उनके छोटे भाई आयुष सिंह ने बताया कि भाई की तीन साल पहले गोरखपुर निवासी वैश्य समाज की एक युवती से स्नैपचैट पर दोस...