लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- ढखेरवा (लखीमपुर)/देहरादून। पढ़ुआ के गांव से लापता 18 वर्षीय युवती का शव देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के विधौली रामनगर के जंगल में मिला। पुलिस ने यह बरामदगी आरोपियों की निशानदेही पर की। आरोपियों ने युवती की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की। गुरुवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने युवती का विसरा सुरक्षित रखा है। पुलिस का कहना है कि हत्या के दौरान युवती ने खुद को बचाने के लिए संघर्ष भी किया। उसका जबड़ा हिला हुआ था और चोट के निशान भी थे। पढ़ुआ थाना क्षेत्र से लापता युवती के मामले में पिता ने पहले दिन ही गैर समुदाय युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखाया। पुलिस न...