जमशेदपुर, जुलाई 1 -- जमशेदपुर के डॉक्टर न सिर्फ मरीजों का इलाज करते हैं, बल्कि खुद को फिट रखकर लोगों को स्वस्थ जीवन जीने का संदेश भी देते हैं। इसमें सिर्फ युवा ही नहीं, बुजुर्ग डॉक्टर भी शामिल हैं, जो अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से व्यायाम, दौड़, तैराकी और अन्य गतिविधियों को शामिल कर लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। एक निजी अस्पताल में जनरल सर्जन 76 वर्षीय डॉ. अमिताभ बंधोपाध्याय नियमित रूप से 10 से 15 किलोमीटर दौड़ते हैं और रोजाना दो घंटे शरीर पर काम करते हैं। हार्ट अटैक के बाद भी उन्होंने अपनी शारीरिक गतिविधियों को और अधिक बढ़ा दिया है। सप्ताह में एक दिन गोल्फ खेलना भी उनकी आदत में शामिल है। 77 वर्षीय डॉ. एमएल जैन, सर्किट हाउस निवासी, रोजाना वॉक के साथ बैडमिंटन और तैराकी भी करते हैं। वहीं एमजीएम के सेवानिवृत्त डॉ. निर्मल कुमार पत्नी के ...