अंबेडकर नगर, मई 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रसव पीड़िता के इलाज व ऑपरेशन में लापरवाही बरतने वाली जिला अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक डॉ संगीता सिंह का इस्तीफा सीएमओ ने मंजूर कर लिया। इस बीच एक दिन पहले हुए ऑपरेशन के बाद मंगलवार को महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई। हालांकि इलाज के बाद हालत स्थिर बताई जाती है। उधर पीड़ित महिला के ससुर व मानवाधिकार आयोग के कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह ने मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच कराए जाने व संबंधित महिला चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की है। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के रामपुर सकरवारी निवासी राज सिंह की पत्नी साक्षी सिंह को प्रसव पीड़ा के बाद बीते रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के लिए चिकित्सक डॉ संगीता सिंह को बुलाया गया, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती। अकबरपुर विधायक रा...