शामली, मई 14 -- शहर के गांव लिलौन में कार सवार तीन युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक युवक को पकड़ लेने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शामली शहर के मोहल्ला रामसागर गली नंबर तीन निवासी सन्नी पुत्र स्व. मांगेराम ने बताया कि 11 मई को दोपहर तीन बजे वह कांधला से शामली लौट रहा था। जब वह गांव लिलौन खेडी में झांसी की रानी की मूर्ति के पास पहुंचा तो कार सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। उक्त लोग प्राइवेट कपड़े पहने थे और उन्होंने बताया कि हम पुलिसकर्मी है और एसओजी में तैनात है। तुम्हारा चालान होगा और इतना कहकर सन्नी को कार में अंदर घसीट लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने सन्नी के साथ लास घूसे से मारपीट करते हुए गाली गलौच करते हुए वीडियो बनाई। साथ ही कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपियों...