अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के दुबे के पड़ाव में व्हाटसएप पर वॉयस कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर शातिर ने नौ हजार रुपए खाते में डलवा लिए। मुकदमे से नाम निकालने की बात कही थी। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। दुबे का पड़ाव निवासी कृष्णा वाष्र्णेय के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल आई। शातिर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि वीडियो कॉल पर आपने न्यूड चैट की है। आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है। अगर नाम निकलवाला चाहते हो तो इस नंबर पर 20 हजार रुपए डाल दो। छह बार में शातिर ने नौ हजार रुपए ठग लिए। शक होने पर पीड़ित ने मोबाइल बंद कर लिया। इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...