रुडकी, नवम्बर 15 -- पुलिस की चेकिंग में एक युवक ने बाइक रोकने पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर जाने का प्रयास किया। पुलिस ने पूछताछ की तो युवक घबरा गया और बाइक छोड़कर फरार हो गया। बाद में युवक ने कोतवाली पहुंचकर और बाइक छोड़ने की गुहार लगाई। पुलिस ने युवक का पुलिस एक्ट में चालान किया है। कोतवाली रुड़की पुलिस की टीम मलकपुर चुंगी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोक लिया। पुलिस ने युवक को बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा तो युवक ने बताया कि वह भी पुलिस में है। पुलिस जब युवक से उसके बारे में जानकारी करनी शुरू की तो वह घबरा गया। युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हालांकि बाद में युवक ने कोतवाली पहुंचकर माफी मांगी। पुलिस ने युवक का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...