झांसी, अक्टूबर 28 -- झांसी रेल पुलिस ने ट्रेन में मौजूद स्टाफ को धमकाने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी ट्रेन में मौजूद स्टाफ को खुद को पीएमओ का कर्मचारी बताकर धमका रहा था। आरोपी को पुलिस ने जब हिरासत में लिया तो वह गिड़ गिड़ाने लगा और खुद को छोड़ने के लिए गुहार लगाने लगा। 12002 शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर रानी कमलापति स्टेशन जाती है। रोज चलने वाली यह ट्रेन मंगलवार को झांसी की ओर आ रही थी। इस ट्रेन में शताब्दी एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग स्टॉफ चेकिंग कर रहा था। तभी उनकी नजर मुरैना रेलवे स्टेशन से सवार हुए एक रेलयात्री पर गई। टीटी स्टॉफ कोच सी 3 की सीट क्रमांक 10 पर पहुंचा। इस सीट पर बैठे रेलयात्री से टीटी स्टॉफ से टिकट मांगा तो रेलयात्री ने टीटीई स्टॉफ से कहा कि तुम मुझे जानते नहीं हो, मैं पीएमओ कार्यालय में हूं। अभी मैं डीआ...