हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 4 -- बिहार के समस्तीपुर के एक युवक ने गाड़ी खरीदने के लिए परिजनों से पैसे लेने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। उसने अपने एक दोस्त के साथ अपहरण की पटकथा तैयार की और खुद को बंधक बनाये जाने और मारपीट किये जाने का एक फर्जी वीडियो बना कर परिजनों को भेज दिया। उसके बाद किडनैपर बने दोस्त द्वारा उसके मोबाइल से ही कॉल कर परिजनों से फिरौती के रूप में साठ हजार रुपए की मांग भी की गई। पूरा मामला भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ था। गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत के नेतृत्व में पुलिस द्वारा तकनीकी सूत्र के जरिए मामले का खुलासा करते हुए दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें समस्तीपुर के खानपुर थान क्षेत्र के सिहुली गांव निवासी राजेंद्र मंडल का पुत्र गोविंद कुमार और रोहतास के दावत थाना क्षेत्र के परमानपुर गां...