लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। इनिशिएटिव फाउंडेशन इंडिया की ओर से काकोरी ब्लॉक के बड़ागांव स्थित सागर पार्क में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सशक्त बेटियां- सशक्त समाज रैली निकाली निकाली गई। मैं वही बदलाव हूं जिसकी दुनिया को जरूरत है थीम पर हुई रैली में पोस्टर, गीत, संवाद और नारों के जरिए बेटियों ने समाज को जब बेटियां सशक्त होंगी, तभी समाज सशक्त होगा का संदेश दिया। संस्था के निदेशक अमित ने कहा कि जब लड़कियां खुद को पहचानती हैं, तो वे सिर्फ अपनी नहीं, पूरे समाज की दिशा बदल देती हैं। महिला पुलिस इंस्पेक्टर आकांक्षा सिंह ने लड़कियों महिलाओं से जुड़े कानून की जानकारी दी। शिक्षिका ज्ञानवती ने कहा कि पढ़ी-लिखी बेटियां ही नेतृत्व की मजबूत नींव रखती हैं। इस दौरान संस्था की संध्या, हेमा, शायरा, सुरेश, शालिनी, आंचल, वर्तिका, मानसी आदि रहीं।

हिं...