हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रामपुर रोड निवासी एक व्यक्ति को उनके कुल पुरोहित पंडित बनकर अज्ञात ने कॉल कर दिया। फिर अपनी मां के बीमार होने का ढोंग रचा और इलाज के नाम पर 91 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। देवलचौड़, रामपुर रोड निवासी अनिरुद्ध नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 सितंबर को करीब तीन बजे अज्ञात नंबर से उन्हें कॉल आया। कॉलर ने खुद को उनका पंडित जी यानि कुल पुरोहित बताया। जब पीड़ित ने पूछा कि क्या आप राकेश पंडित जी बोल रहे हैं, तो कॉलर ने हां में जवाब दिया। आरोपी ने पीड़ित से कहा कि उनकी मां का इलाज डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा है। उन्हें कैंसर है। इमरजेंसी में दवाई वाले को भुगतान करना है लेकिन मेरे फोन से पेमेंट नहीं हो पा रहा...