गढ़वा, सितम्बर 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बुधवार को भाजपा की ओर से शुरू किए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा की शुरुआत रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सांसद वीडी राम ने एडवांस सिस्टम प्रणाली युक्त हाईटेक एंबुलेंस सदर अस्पताल को समर्पित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन देश सेवा को समर्पित है। वह अपना घर परिवार छोड़कर देश की उन्नति के लिए अनवरत काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एडवांस सिस्टम से लैस एंबुलेंस जनसेवा के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था में अपनी अहम भूमिका निभाएगा। इस तरह का एंबुलेंस पहली बार सदर अस्पताल में आया है। इसकी रख रखाव ठीक तरीके से करते हुए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी लोगों की जान बचाएं। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के चिकित्...