फरीदाबाद, जुलाई 20 -- पलवल। साइबर सेल टीम ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर किया है। वह अपने आप को साइबर सेल दिल्ली का एसीपी बताकर लोगों से रुपए ऐंठता था। होडल निवासी सचिन ने पुलिस को बताया कि गत आठ अप्रैल को उसके पास एक फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली साइबर सेल का एसीपी बताया और उसने कहा कि उसकी अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो गई है। वह उसे डिलिट करवा सकते हैं, लेकिन उसके लिए उसे रुपये देने होंगे। पीड़ित ने डर की वजह से बैंक ऑफ इंडिया के खाते से सात बार में साढ़े 56 हजार रुपए डाल दिए। लेकिन जैसे ही उसे आभास हुआ कि उसके साथ ठगी की जा रही है तो उसने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। साइबर थाना इंचार्ज नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में जांच की और तौफीक खान निवासी जिला नूंह गांव गुढाला को गिरफ्तार किया है और उससे फोन ब...