कन्नौज, अप्रैल 11 -- कन्नौज। खुद को तिर्वा थाने का उप निरीक्षक बता महिला को फोन कर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी। महिला ने एसपी से गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। थाना तिर्वा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने गुरुवार को एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की 8 अप्रैल को एक युवक ने उसे फोन किया और अश्लील बातें करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो अभद्रता करते हुए झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं फोन करने वाला खुद को तिर्वा थाने का उपनिक्षक बता रहा था। इतना ही नहीं महिला को घर में घुसकर मारने की धमकी भी दी। महिला ने बताया कि उसके पास इसकी रिकार्डिंग भी मौजूद है। एसपी ने मामले में जांच करा कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...