लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। विधान परिषद सदस्य डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने सपा के होर्डिंग में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर उस हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने इसे घोर आपत्तिजनक और बाबा साहब का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि हम अंबेडकरवादी बाबा साहब का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। निर्मल ने कहा कि अखिलेश यादव का कृत्य खुद दलित विरोधी है। उन्होंने अपने शासनकाल में दलित कार्मिकों के प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगाई जिससे लाखों दलित अधिकारियों और कर्मचारियों को डिमोशन का दंश झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि दलित समाज अभी तक इसे भूला नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव बाबा साहब की आधी तस्वीर काटकर उसमें अपनी आधी तस्वीर लगाकर शायद दलित समाज को यह ब...