बिजनौर, जुलाई 12 -- अफजलगढ़। हत्यारोपी द्वारा लिखी गई खुद को गोली लगने की कहानी में बड़ा झोल निकला। लापता हत्यारोपी युवक एक सप्ताह बाद सकुशल घर पहुंचा। हत्या के एक मामले में नामजद युवक बीते दिनो खुद को गोली मारे जाने की बात कहकर लापता हो गया था। थाना क्षेत्र गांव निवासी अधेड़ की हत्या के मामले में उसी गांव का युवक नामजद है। नामजद हत्यारोपी द्वारा करीब एक सप्ताह पहले रात को किसी रिश्तेदार को खुद को गोली लगने सम्बन्धी जानकारी देकर लापता हो गया था। इसके बाद रिश्तेदार ने इस बाबत युवक के परिजनों को बताया तथा उन्होंने पुलिस को वाकया बताते हुए युवक की बरामदगी की मांग कर डाली। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल के इर्दगिर्द कांबिंग करके युवक को ढूंढने का प्रयास किया किया। लेकिन अनेक प्रयासों के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा। अगले दिन नीमखाल...