कानपुर, दिसम्बर 11 -- कानपुर, संवाददाता। नवाबगंज में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले वृद्ध कारोबारी का निजी अस्पताल में आपरेशन हुआ। डॉक्टर के अनुसार उनका स्वास्थ्य स्थिर है। कारोबारी ने बीमारी व एकाकी जीवन से परेशान होकर सुसाइड नोट लिखकर खुद को गोली मारी थी। आजाद नगर निवासी 73 वर्षीय कारोबारी सत्येंद्र कुमार गुप्ता की दो शादीशुदा बेटी रूबी और प्रीति हैं। परिजनों ने बताया कि कोरोना काल में पत्नी सरला की मौत के बाद से वह मानसिक तनाव में चल रहे थे। उम्र के साथ बढ़ती बीमारी और मानसिक तनाव के कारण उन्होंने सुसाइड नोट लिखा। उसके बाद बुधवार को लाइसेंसी रिवाल्वर कनपटी में लगाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की जानकारी पर परिवार ने उन्हें सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। नवाबगंज थाना प्रभारी केशव तिव...