प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विरोधी को फंसाने के लिए खुद को गोली मारकर केस दर्ज कराने की साजिश को पुलिस ने बेनकाब कर दिया। जानलेवा हमले का केस दर्ज कराने वाले घायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही आरोपी को क्लीनचिट दे दी। सांगीपुर थाना क्षेत्र के सिंहनी गांव निवासी राहुल वर्मा ने 17 जून की रात 10 बजे पुलिस को फोन करके बताया कि थाना क्षेत्र के ही गारापुर निवासी ओमप्रकाश ने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर उसे गोली मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहुल को हॉस्पिटल भेजवाने के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही थी कि मामूली रूप से घायल राहुल फरार हो गया। घटना की जांच में लगी पुलिस को सच्चाई का पता चला तो वह राहुल की खोजबीन में लग गई। सर...