हल्द्वानी, जून 26 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी में फायर स्टेशन के पास बुधवार सुबह हुए हादसे के बाद घायलों को रेस्क्यू करने के दौरान एक दमकल कर्मी की सांसें 30 मिनट तक नहर के अंदर टनल में अटकी रहीं। हादसे में जान गंवाने वाले राकेश के सगे भाई रमेश को बचाने के दौरान दमकल कर्मी का संतुलन बिगड़ गया और वह बरसाती नहर के तेज बहाव में बह गए। गनीमत रही कि टनल के अंदर एक जाल में हाथ फंसने से रुक गए, अन्यथा उनकी जान को खतरा हो सकता था।नहर में कूदकर रमेश को बचाया घटना के बाद जैसे ही शोर-शराबा हुआ तो बगल से दकमल विभाग के एफएसओ मिंदर पाल सिंह के नेतृत्व में फायर कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। कार नहर में डूबी थी जबकि उसके पहिए नहर के ऊपर ढाबे के फर्श पर अटके थे। जिससे कार नहीं बही। फायर कर्मियों ने बिना देरी के रेस्क्यू शुरू किया। एलएफएम राज कुंवर सिंह राणा नहर...