लखनऊ, अक्टूबर 24 -- नगराम में जाली दस्तावेजों से खुद को किसान की विधवा पत्नी दर्शाकर जालसाज महिला ने करोड़ों की संपत्ति हड़पने की कोशिश की। वृद्धा के बेटों ने दस्तावेजों का परीक्षण कराया तो वह फर्जी निकले। जालसाजी में पूर्व ग्राम प्रधान और तत्कालीन ग्राम विकास सचिव (वर्तमान तैनाती गोसाईंगंज रतियामऊ ग्राम पंचायत सचिव) की भूमिका संदिग्ध मिली। पीड़िता ने पूर्व प्रधान, ग्राम विकास सचिव और जालसाज महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी नगराम विवेक कुमार चौधरी के मुताबिक मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। ममईमऊ गांव निवासी पीड़ित जगदेई के पति जगदेव प्रसाद का दो अगस्त 2016 को देहांत हो गया था। पीड़िता के दो बच्चे विजय और अजय कुमार हैं। जगदेई ने तहरीर में लिखा कि उन्होंने पति की हरदोया और ममईमऊ स्थित जमीन की वरासत के लिए आवेदन कि...