फतेहपुर, जनवरी 24 -- फतेहपुर। अरबों की प्रापर्टी के मालिक जयराज मान सिंह का खास बन अंकित खुद को भी भविष्य का करोड़पति मानने लगा था। करीब छह माह पूर्व उसने जब शादी की तो खुद को करोड़पति बताया था। लेकिन प्रापर्टी का सौदा न हो पाने से वह परेशान रहने लगा। पुलिस का कहना है कि अंकित ने बताया है कि इधर पत्नी उसके करोड़पति के दावे पर तंज कसने लगी। इन्हीं सब के बीच उसका सब्र जवाब देने लगा और उसने अधिवक्ता के हत्या की योजना बना ली, लेकिन सवाल अभी भी वहीं हैं कि अकेले अंकित को जयराज सिंह की हत्या से क्या लाभ होना था। अधिवक्ता जयराज मान सिंह से करीब नौ साल पहले अचानक हुई मुलाकात में अंकित को नहीं पता था कि जिनसे वह मिला है। वह जिले के चर्चित जमीनदार हैं। अंकित से मुलाकातों का सिलसिला शुरु हुआ तो देखते ही देखते वह अधिवक्ता का 'खास' बन गया। उसे सरकारी ...