लखनऊ, फरवरी 23 -- खुद को एलडीए का अफसर बताकर कई जालसाज मोहम्मद रियाज ने कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। उसने एक महिला से 2.90 लाख रुपये ऐंठ कर आवंटन की फर्जी रसीद थमा दी थी। ठगी के बाद वह अपना ठिकाना भी बदल देता था। महिला की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रियाज जेहटा रोड दुबग्गा की गुलाब सिटी का रहने वाला है। वह खुद को एलडीए का अफसर बताकर लोगों को प्लाट, मकान आवंटन कराने के नाम पर ठगी करता था। आलमनगर की रहने वाली नुसरत जहां ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मकान आवंटन कराने के नाम पर उसने नुसरत जहां से 2.90 लाख रुपये ठगे थे। इसके बाद वह मकान आवंटन नहीं करा पाया। नुसरत के विरोध पर उसने टाल मटोल किया। इसके बाद एक फर्जी आवं...