नोएडा, मई 20 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-12 में नौ दिन पहले खुद को आग लगाने वाले ई-रिक्शा चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर मृतक के भांजे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पश्चिम बंगाल के जिला मालदा निवासी सुमीर दास सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव में किराये में रहता था। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। 12 मई की शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-12 स्थित ईएसआईसी डिस्पेंसरी के पास एक युवक ने खुद को आग लगा ली है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। पुलिस ने गंभीर हालत में सुमीर को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। 16 मई की शाम सुमीर की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी पत्नी जोसना दास ने पुलिस ...