हाजीपुर, नवम्बर 11 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र वायरल वीडियो से तंग आकर एक युवती ने रविवार को खुदकुशी का प्रयास किया था। गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में रविवार की शाम हाजीपुर सदर अस्पताल से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वहां प्रेम प्रसंग में धोखा खाने वाली एक युवती ने आग लगा ली थी। हाजीपुर सदर अस्पताल में गंभीर रूप से झुलसी युवती को उसकी मां लेकर आई थी। यहां रेफर किए जाने के बाद अगमकुआं थाने में दिए फर्द बयान के आधार पर पटना जिले के नेउरा थाने के मधुपुर गांव के रहने वाले कौशल यादव पिता लालदेव राय एवं उसके मौसा रंजीत यादव के विरुद्ध बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कौशल उनकी बच्ची से कुछ साल पहले से फोन से...