लखनऊ, अक्टूबर 10 -- राजधानी लखनऊ में जालसाजी का मामला सामने आया है। खुद को आईजी बताकर जालसाज ने फैजुल्लागंज में रहने वाली एक महिला को जाल में फंसाकर दोस्ती कर ली। मिलने जुलने लगा। उसकी बेटी के आधार कार्ड में पिता का नाम बदलवाकर अपना डलवा दिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने मड़ियांव थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक पीड़िता फैजुल्लागंज की रहने वाली है। उसके पति सरकारी विभाग में कार्यरत हैं। पीड़ता ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2022 में वह कुछ काम से पुलिस रेडियो कॉलोनी गई थी। वहां पर उनकी मुलाकात बरेली के वीर सावरकर नगर चौराहे के पास मिथिलापुर के रहने वाले चंद्रपाल से हुई। बातचीत शुरू हुई। चंद्रपाल ने बताया कि वह पुलिस विभाग में आईजी के पद पर कार्यरत हैं। इस पर पीड़िता ने...