भागलपुर, अक्टूबर 31 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। इस बार भागलपुर के सात प्रत्याशी खुद के लिए वोट नहीं कर पाएंगे। कारण, वे जिस विधानसभा से उम्मीदवार बनाए गए हैं, उस विधानसभा के वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है। यह हाल पड़ोस के कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में भी है। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट पर दाखिल नामांकन पत्र के हलफनामा में अंकित जानकारी के मुताबिक भागलपुर में सात प्रत्याशी दूसरे विस क्षेत्र में वोटर पाए गए। इसमें राजद और कांग्रेस के 2-2 प्रत्याशी एवं जदयू और वीआईपी में 01-01 प्रत्याशी के नाम शामिल हैं। पड़ोसी जिले मधेपुरा और खगड़िया में भी ऐसे कई उम्मीदवार हैं। इसके अलावा कोसी-सीमांचल में भी तीन प्रत्याशी खुद के वोट से वंचित रहेंगे। जानिए कौन नहीं कर पाएंगे खुद के लिए वोटिंग रजनीश भारती : वे कहलगांव सीट से रा...