गाजीपुर, सितम्बर 21 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में एक लाख से नवनिर्मित व्यायामशाला कक्ष का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता ने किया। प्राचार्य ने कहा कि आधुनिक मनुष्य उपभोक्तावाद के दौर में फंस गया है। जीवन की इस आपाधापी में हमारा स्वास्थ्य कुप्रभावित हो रहा है। अतः स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। प्राचार्य ने बताया कि इस जिम का निर्माण मेजर ध्यानचंद मिशन योजना के तहत एक लाख रुपय के निधि से कराया गया है। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और एक स्वस्थ परिसर का वातावरण बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक अच्छेलाल ने कहा कि हम स्वस्थ रहेंगे, तभी अपनी जिम्मेदारियों का सम्यक निर्वहन भी कर सकेंगे।...