लोहरदगा, जून 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा के बुधु भगत सभागार में स्वास्थ्य परामर्श सह हमारी संस्कृति हमारा उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मधुर मेडिकेयर हास्पिटल सह सदर अस्पताल में कार्यरत डा नेहा ज्योति मधुर, नीलिमा सिंह, मधुमिता शर्मा, प्रमेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डा नेहा ज्योति ने विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य परामर्श में छात्राओं को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए विशेष जानकारी दी। खासकर बहनों को उनके शारीरिक परिवर्तन से लेकर प्रचूर मात्रा में आयरन युक्त में भोजन लेने की सलाह दी। एनीमिया, थायराइड, त्वचा रोग आदि के बारे में मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और समस्याओं का सामना क...