श्रावस्ती, जून 20 -- श्रावस्ती, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस को लेकर जिले में 12 जून से 26 जून तक नशा विरोधी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को एसपी की ओर से पुलिस कर्मियों को नशा न करने व समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई। एसपी ने कहा कि समाज को नशामुक्त करने के लिए पहले खुद का सजग होना जरूरी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शपथ दिलाते हुए एसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा कि नशा व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से दुर्बल बनाता है। यह न केवल व्यक्ति का भविष्य अंधकारमय करता है, बल्कि परिवार और समाज की स्थिरता को भी प्रभावित करता है। इसलिए यह आवश्यक है कि हम स्वयं नशे से दूर रहें और समाज में भी नशा विरोधी जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को आदर्श नागरिक के रूप में कार्य करते हुए समाज के सामने एक स...