कुशीनगर, नवम्बर 17 -- कुशीनगर। किराए अथवा दूसरे विभागों के भवनों में संचालित हो रहे जिले के उप निबंधक कार्यालयों को खुद के विभागीय भवन में संचालित करने की दिशा में काम प्रारंभ हो गया है। शुरुआत कप्तानगंज उप निबंधक कार्यालय से हुई है। विभाग के नवागत एआईजी ने जिम्मेदारी संभालने के बाद जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव डीएम को, डीएम ने शासन और शासन ने बजट के लिए कैबिनेट को भेज दिया है। इसके बाद एक-एक कर बाकी उप निबंधक कार्यालयों को भी खुद के विभागीय भवन में संचालित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। जिले में सिर्फ एक ही उप निबंधक कार्यालय विभाग की जमीन और भवन में संचालित हो रहा है। इसके लिए एक हजार वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है, लेकिन इतनी जमीन विभाग को नहीं मिल पा रही है। उधार में मिले भवनों में संचालित होने के कारण जगह के अभाव में लोगों को दिक्कतों का ...