भभुआ, नवम्बर 21 -- सोलर प्लांट लगवाने पर सरकार दे रही है 30 से 78 हजार की सब्सिडी उपयोग से ज्यादा बिजली उत्पादित होने पर उपभोक्ताओं से खरीदेगी कंपनी ग्राफिक्स 92 लोगों ने अपने घर की छत पर लगवाया है सोलर प्लांट 300 लोगों ने प्लांट लगाने के लिए किया है वेंडर का चयन 01 किलोवाट के प्लांट पर 30 हजार रुपए मिलेगी सब्सिडी 02 किलोवाट या उससे ज्यादा पर 78 हजार सब्सिडी मिलेगी (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अब कैमूरवासी खुद के घर में बिजली उत्पादित कर उसका उपयोग करने लगे हैं। फिलहाल ऐसे लोगों की संख्या 92 है। हालांकि 300 ऐसे आवेदक हैं, जिन्होंने वेंडर का चयन कर लिया है। इन आवेदकों द्वारा पैसा जमा करने के बाद उनके घरों में सोलर प्लांट लगा दिया जाएगा। एक किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाने पर बोर्ड की ओर से 30 हजार, दो किलोवाट या उससे अधिक...