जौनपुर, जनवरी 28 -- बदलापुर(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर ने शौक पूरा करने के लिए खुद के अपहरण की साजिश कर डाली। घर से प्रयागराज जिले के सहसो गांव में स्थित एक खंडहर में बैठकर बहन को फोन किया और एक लाख रुपये मिलने पर अपहरणकर्ताओं से मुक्त होने की बात कही। हालांकि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे आठ घंटे में ही बरामद कर लिया। क्षेत्र के एक गांव का निवासी 16 वर्षीय किशोर रविवार शाम चार बजे के करीब अचानक लापता हो गया। इसी बीच करीब आठ बजे उसी के नंबर से मुंबई रह रही बहन के मोबाइल पर फोन पहुंचा। किशोर रो रहा था। उसने कहा कि बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। एक लाख रुपये न देने पर जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। इतना सुनते ही बहन घबरा गई। उसने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। किशोर के चाचा ने घटना ...