गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम के सेक्टर-34 कार्यालय की पार्किंग में दस दिन से सीवर का पानी भरा हुआ है। बेसमेंट पानी भरा होने के कारण यहां निगम में शिकायतें लेकर आने वाले लोगों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। वहीं निगम अधिकारी खुद भी परेशान है। निगम अधिकारी अपने कार्यालय में सीवर की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो फिर शहर के समस्याओं से क्या उम्मीद है। बता दें कि प्रदेश के सबसे ज्यादा राजस्व वाले नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय इन दिनों कबाड़ में तबदील होता नजर आ रहा है। निगम की बेसमेंट पार्किंग से लेकर तीसरे तल तक हर जगह कबाड़ ही कबाड़ भरा पड़ा है। इंजीनियरिंग विंग से लेकर तीसरे तल पर भी जहां उच्च अधिकारियों का कार्यालय बना हुआ है। यहां भी कबाड़ के ढेर लगे हुए हैं। निगम अधिकारियों को निगम कार्यालय म...