कौशाम्बी, मई 24 -- मंझनपुर कोतवाली के टेवा के समीप किलनहाई नदी पर निर्माणाधीन पुलिया से शुक्रवार की रात को बाइक सवार गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक खुद की शादी का कार्ड बांटने बुआ के घर जा रहा था। पुलिया के नीचे गिरने से बाइक सवार के सीने व सिर में सरिया धंस गई थी, जिससे उसकी मौत हुई। कड़ा धाम कोतवाली के भग्गू का पुरवा (ताज मल्लाहन) निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र रामलाल की सात जून को शादी थी। अनिल अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए शुक्रवार की शाम घर से निकला था। वह रात करीब आठ बजे अपनी बुआ के घर अंधावा (पश्चिमशरीरा) कार्ड बांटने जा रहा था। गौसपुर टिकरी के आगे रामवन गमन मार्ग पर किलनहाई नदी के निर्माणाधीन पुलिया के नीचे अनिल की बाइक गिर गई। पुलिया के नीचे सरिया का जाल बिछाया गया था। जाल के ऊपर गिरने से अनिल के सिर व सीने में सरिया धंस...