हजारीबाग, मई 19 -- हजारीबाग प्रतिनिधि लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई निवासी मो आफताब राजा उर्फ़ छोटे खान पिता लाल खान को जान मारने की नीयत से गाड़ी रोक कर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में थाना कांड संख्या 33/25 14 फरवरी को दर्ज किया गया था। आवेदन के अनुसार 12 फरवरी को 1:10 मिनट में आफताब राजा सब्जी लेकर घर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में अर्टिगा कार संख्या जेएच02 बीएस0832 आफताब राजा के बाइक के सामने आकर रुकी। उस कार से शादाब खान निकालकर महताब राजा के ऊपर बेस बैट से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गए। साथ ही शादाब खान ने हिंदुस्तान अखबार, थाना और पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड चिट्ठी भेज कर गलत खबर छपवा दिया गया। बताया गया है कि इस मामले को लेकर थाने में सुलह में की गई थी। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।

हिंदी हि...