रामपुर, नवम्बर 17 -- उद्यान विभाग में किसानों के लिए आए सरकारी बीज जलाने के मामले में हुई कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल जांच करने वाले अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर हैं। चर्चा है इस मामले में विभाग के अफसर ने खुद की गर्दन बचाने के लिए अपने कर्मचारियों पर ही कार्रवाई कर दी। शहर के किला परिसर स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय के बाहर शुक्रवार को किसानों के लिए बंटने के लिए आए बीज के बोरे जला दिए गए थे। बताते हैं कि कुछ किसान नेताओं ने उद्यान विभाग में बीज घोटाले की शिकायत अधिकारियों से की थी। इसके बाद कार्रवाई से बचने के लिए बीज के बोरों को जला दिया था। डीएम ने मामले की जांच सीडीओ गुलाब चंद्र को सौंपी थी। चूंकि मामले की गंभीरता को देखते हुए यह जांच सीडीओ स्तर से की जानी थी मगर जांच को राजकीय अधीक्षक उद्यान द्वारा पूरा कराया गया। उन्होंने ...