गोरखपुर, फरवरी 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बंगाल प्रांत के रहने वाले एक दंपति को चोरी केस में जांच के नाम पर ले जाकर लूट की कोशिश करने के मामले में पकड़ा गया सिपाही अभिषेक यादव खुद को बेगुनाह बता रहा था। पुलिस गिरफ्त में वह फंसाए जाने का आरोप लगा रहा था, लेकिन जब उसके मोबाइल फोन की जांच की गई तो पीड़ित महिला की तस्वीर मिल गई। उस पर समय और तारीख देखा गया तो घटना के समय का ही था। इसके बाद ही पुलिस ने आरोपित वर्दीधारी के साथ भी अपराधियों जैसा ही तरीका अख्तियार किया और केस दर्ज कर जेल भिजवा दिया। पश्चिम बंगाल प्रांत नादिया जिले के धामतल्ला थाना क्षेत्र के सुलवा गेट निवासी सौरभ विश्वास ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया था कि बिहार में काम करते थे, लेकिन, अब मुंबई में काम करने के नीयत से वह पत्नी के साथ निकले थे। बिहार से बस से ...