नई दिल्ली, जनवरी 30 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में कूद गए हैं। नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आप सुप्रीमो पर जोरदार हमला बोला। शाह ने कहा कि केजरीवाल जिस पार्टी के नेता को जेल भेजने की बात करते थे, उसी के गोद में जाकर बैठ गए। शाह ने यहां से पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि पूरी दिल्ली का भविष्य बदलने की जिम्मेदारी नई दिल्ली के लोगों की है। यहां से प्रवेश वर्मा को जिता दो, केजरीवाल की सरकार अपनेआप बदल जाएगी। केजरीवाल पर प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना के आंदोलन में कहा था कि हम राजनीति में नहीं आएंगे, लेकि...