वाशिंगटन, मई 17 -- क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अमेरिका की नागरिकता अब सिर्फ कानूनी प्रक्रियाओं से नहीं, बल्कि एक रियलिटी शो जीतकर भी हासिल की जा सकती है? जी हां, अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग एक ऐसे अनोखे टीवी शो पर विचार कर रहा है जिसमें अलग-अलग देशों से आए अप्रवासी (इमिग्रेंट्स) एक ही घर में रहेंगे और अमेरिकी परंपराओं, रीति-रिवाजों और देशभक्ति से जुड़ी टास्क में हिस्सा लेंगे। देखा जाए तो यह एक प्रकार से 'बिग बॉस' जैसा रियलिटी शो होगा जहां आपने तरह-तरह की टास्क करनी होंगी। अंत में जो प्रतिभागी सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे अमेरिका की नागरिकता दी जाएगी। इस प्रस्ताव को कनाडाई मूल के लेखक और रियलिटी टीवी की दुनिया के जाने-माने निर्माता रॉब वोरसॉफ ने पेश किया है, जो पहले 'डक डायनास्टी' और 'मिलियनेयर मैचमेकर' जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो से...