नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- विराट कोहली के भाई विकास कोहली पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर पर भड़के हुए हैं। वजह ये है कि कॉमेंटेटर ने कहा था कि कोहली का सर्वश्रेष्ठ बीत चुका है और वह उन्हें आईपीएल 2025 के टॉप 10 बल्लेबाजों में नहीं गिनते। उनकी यह टिप्पणी किंग कोहली के भाई विकास कोहली को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड पर संजय मांजरेकर का नाम लेते हुए उन्हें ODI में उनके खुद के स्ट्राइक रेट की याद दिलाई। पूर्व क्रिकेटर को आईना दिखाते हुए विकास ने लिखा कि खुद का स्ट्राइक रेट 64.3 और बात करते हैं 200+ स्ट्राइक रेट की। विकास कोहली ने लिखा,'मिस्टर संजय मांजरेकर। ओडीआई करियर स्ट्राइक रेट 64.3। आसान है 200 प्लस स्ट्राइक रेट के बारे में बात करना।'कोहली को लेकर मांजरेकर ने क्या कहा था? संजय मांजरेकर ने विराट कोहली...