गढ़वा, सितम्बर 29 -- गढ़वा। आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित सब्जी उत्पादन सह नर्सरी प्रबंधन प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया। मौके पर प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण फैकल्टी पंकज कुमार वर्मा और अभिषेक कुमार तिवारी ने किया I फैकल्टी पंकज कुमार वर्मा ने सभी को स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। अभिषेक ने कहा के स्वरोजगार स्थापित कर आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं। मौके पर सुरेंद्र कुमार रवि, प्रदुमन और प्रेम कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...