पटना, जुलाई 21 -- बिहार में की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने दूरसंचार विभाग के सहयोग से एक बड़ा साइबर क्राइम सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। यह साइबर फ्रॉड गिरोह सिम बॉक्स के माध्यम से खुद का समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन कर रहा था। इसमें विदेश से आने वाले कॉल को लोकल नंबरों में कन्वर्ट कर देशभर में लोगों से साइबर ठगी की जा रही थी। सुपौल से गिरफ्तार जेडीयू का नेता हर्षित कुमार इसका मास्टरमाइंड है। हर्षित ने सिम बॉक्स को चलाने के लिए झारखंड के पाकुड़ के रहने वाले सुमित शाह नाम के अपराधी से करीब 1000 सिम लिए थे। समानांतर टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर कंबोडिया, थाइलैंड एवं अन्य देशों में स्थित साइबर स्कैम के अड्डों से प्रारंभ होने वालीं वीओआईपी कॉल्स को लोकल जीएसएम कॉल्स में रूपांतरित किया जाता था।जेडीयू का युवा प्रदेश सचिव है हर्षित इस बड़े साइब...