हाथरस, मई 15 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला भूतेश्वर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक के एक लाख रुपये उस समय लूटने से बच गए जब वह रुपये लेकर घर जा रहे थे। उसी समय स्कूटी सवार दो युवकों ने उनसे रुपये लूट लिए और भागने लगे, लेकिन शोर मचाने के दौरान सामने से लोगों को आता देख आरोपी रुपये फेंककर भाग गए। मोहल्ला भूतेश्वर निवासी चंद्रपाल सिंह राणा बुधवार को जीटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में दो लाख रुपये जमा करने गए थे। वहीं एक लाख रुपये बैंक में जमा करने के बाद में बकाया एक लाख रुपये अपनी जेब में रखकर स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे जैसे ही वह भूतेश्वर कॉलोनी में मुड़े तो दो युवक स्कूटी पर आए तथा स्कूटी में टक्कर मार कर उन्हें रोक लिया। वह कुछ समझ पाते इससे पूर्व युवकों ने उनकी जेब में रखी पचास पचास हज़ार की दो गड्डियां छीन लीं।...