रामपुर, अप्रैल 18 -- जिले में स्वास्थ्य विभाग के गठजोड़ से निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का धंधा फल फूल रहा है। यहां पर अप्रशिक्षित लोग अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन कर रहे हैं, जिनके नाम से सेंटर का लाइसेंस लिया हुआ है, वह रेडियोलाजिस्ट के रूप में दूसरे अस्पतालों में सेवाएं दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार जिले के अंदर 70 के करीब निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का संचालन हो रहा है। नियमानुसार अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने के लिए रेडियोलाजिस्ट का होना जरूरी है। कई स्थानों पर ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं, जहां पर रेडियोलाजिस्ट के नाम से रजिस्ट्रेशन तो है मगर जिसके नाम रजिस्ट्रेशन है, वह सेंटर पर अल्ट्रासाउंड नहीं कर रहे हैं। वे खुद नौकरी कर रहे हैं और सेंटरों पर अप्रशिक्षित लोगों से अल्ट्रासाउंड करवाए जा रहे हैं। अप्रशिक्षित कर्मचारी ...